जमशेदपुर: जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की आज पुण्यतिथि है. देशभर में भाजपाई बूथ से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के पुण्य तिथि को बलिदान दिवस के रूप में मना रहे हैं. इधर जमशेदपुर में भी डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि के मौके पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर भाजपाइयों ने उनके बताए आदर्शो पर चलने एवं देश को एक सूत्र में पिरोने का संकल्प लिया.
श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास, जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो, जमशेदपुर महानगर भाजपा जिला अध्यक्ष गुंजन यादव, भाजपा नेता बबुआ सिंह सहित तमाम भाजपाई मौजूद रहे. अपने संबोधन में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपनों का भारत बनाने का संकल्प लिया. उन्होंने कहा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने एक राष्ट्र, एक ध्वज का सपना देखा था. जिसे पूरा करने के दौरान उनकी मौत हो गई. केंद्र में भाजपा की सरकार बनते ही उनका सपना साकार होने को है. कश्मीर से धारा 370 हट चुका है. देश के एक तिहाई राज्यों में भाजपा की सरकार बन चुकी है. अभी भी कुछ ऐसे कारक हैं जो देश की अखंडता और एकता को तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं. जिसे भाजपाई कभी पूरा होने नहीं देंगे. इसके लिए आज के दिन फिर से देश की एकता और अखंडता बनाए रखने का प्रण लिया गया है. वहीं महाराष्ट्र के सियासी घमासान पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा देश की जनता परिवारवाद और वंशवाद की राजनीति से ऊब चुकी है. महाराष्ट्र का राजनीतिक घटनाक्रम भी उसी का नतीजा है. वहां भी जनता परिवारवाद को उखाड़ फेंकना चाहती है.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन