जिले में कोविड-19 के प्रति लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है. इसमें आंगनवाड़ी कर्मी, स्वास्थ्य सहिया, जेएसएलपीएस तथा तेजस्विनी परियोजना द्वारा लगातार लोगों तक पहुंचकर उन्हें टीका लेने को लेकर प्रेरित किया जा रहा है.
शुक्रवार को पंचायत के विभिन्न वार्डों के 125 परिवारो के बीच पहुंचकर इनके द्वारा लोगों को वैक्सीन लेने के लिए जागरूक किया गया. इस दौरान उनके द्वारा ग्रामीणों को बताया गया कि कोविड-19 वायरस से बचाव के लिए सावधानी बरतना जितना आवश्यक है, उतना ही जरूरी है वैक्सीन लेना. वैक्सीन को लेकर फैलाई गई अफवाहों पर बिल्कुल भी ध्यान ना दें, तथा अपने और अपने पूरे परिवार के जीवन की रक्षा के लिए वैक्सीन अवश्य लगाएं. राज्य सरकार के निर्देश पर प्रत्येक शुक्रवार, शनिवार और रविवार को टीकाकरण के लिए स्पेशल ड्राइव चलाया जा रहा है. जिसमें प्रतिदिन प्रति पंचायत 20 यानी प्रत्येक सप्ताह 60 लोगों को टीके का पहला डोज दिया जाएगा. इसी को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. पूरे पंचायत में 45 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन देने तक जागरूकता अभियान जारी रहेगा. इस अभियान में मुख्यरूप से जेएसएलपीएस कर्मी सुनीता प्रमाणिक, सुभद्रा दास, प्रतिमा देवी, सोमा घोषाल, सहिया रूमा दत्ता, साहिका आरती कालिंदी, लखि देवी, तेजसवनी ग्रुप सरसवती महतो, राजिव महतो उपमुखिया अनिल कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे.
Exploring world