आदित्यपुर: आज अंतरराष्ट्रीय डॉक्टर्स डे है. इस मौके पर डॉक्टरों के सम्मान में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इधर अपनी खास शैली के लिए जानी जानेवाली आदित्यपुर नगर निगम वार्ड 17 की पूर्व पार्षद नीतू शर्मा ने इस साल भी अपने अंदाज में डॉक्टरों को सम्मानित किया और उनके द्वारा मानवता के लिए किए जा रहे कार्यों को सराहा. श्रीमती शर्मा ने अपने वार्ड में प्रवास करनेवाले तमाम डॉक्टरों के अलावा आदित्यपुर के कई नामचीन डॉक्टरों से मिलकर उन्हें गुलदस्ता भेंट कर डॉक्टर्स डे की शुभकामनाएं दी.
इस दौरान पूर्व पार्षद ने डॉ मनोरमा सिद्धेश, डॉ मेघा सिद्धेश, डॉक्टर प्रमिला सिंह, डॉक्टर आरके मिश्रा, डॉ अशोक कुमार, डॉ विजय सिंह, डॉक्टर विजय कुमार रजक, डॉ रेणु शर्मा, डॉ मिंटू अखौरी, डॉ रश्मि वर्मा, डॉ विनीता कुमारी , डॉ पूनम सिंह, डॉ नितेश कुमार, डॉ नथुनी सिंह, डॉक्टर देवेंद्र सिंह, डॉ ज्योति, डॉ अभिलाष रंजन, डॉक्टर अर्चना सिंह, डॉ अरविन्द, डॉ मनोज, डॉ संजीव आदि डॉक्टरों से मुलाकात कर उन्हें डॉक्टर्स डे की शुभकामनाएं दीं.
बता दें कि हर साल डॉक्टर्स डे के मौके पर श्रीमती शर्मा अपने वार्ड के डॉक्टरों से मिलकर उन्हें सम्मानित करती है. उन्होंने बताया कि डॉक्टर्स डे के मौके पर अपने वार्ड में प्रवास करनेवाले डॉक्टरों को सम्मानित कर काफी गौरवान्वित महसूस करती हूं. उनके द्वारा मानव सेवा के लिए किए जा रहे कार्यों का कोई मोल नहीं है. धरती के चलंत भगवान डॉक्टर ही हैं. उनके बिना स्वस्थ समाज की परिकल्पना संभव नहीं है. श्रीमती शर्मा ने कहा कि दिनरात डॉक्टर पीड़ित मानवता की सेवा में लगे रहते हैं. आज का दिन उनके लिए समर्पित है. हम सभी को आगे आकर डॉक्टरों को सम्मानित करते हुए उनकी हौंसलाफजाई करनी चाहिए.
देखें तस्वीरों के झरोखे से डॉक्टरों का सम्मान