वैश्विक महामारी के बीच आज डॉक्टर्स डे मनाया जा रहा है. जमशेदपुर रोटरी क्लब की ओर से इस खास अवसर पर कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमजीएम अस्पताल में ब्लड डोनेशन शिविर आयोजित किया गया. जहां इनके द्वारा एमजीएम अस्पताल परिसर स्थित ब्लड बैंक को रक्त मुहैया कराया गया. जानकारी देते हुए रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर ईस्ट के अध्यक्ष ने बताया कि वैश्विक त्रासदी के दौर में जिस तरह डॉक्टरों ने कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की देखभाल में अपनी अहम भूमिका निभाई उससे इनकार नहीं किया जा सकता. उन्होंने बताया, कि रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर के द्वारा हर साल एक जुलाई को रक्तदान शिविर आयोजित की जाती है. जिसके माध्यम से जरूरतमंदों को खून मुहैया कराया जाता है.
विज्ञापन
Exploring world
विज्ञापन