सरायकेला जिले के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में गजराजों का आतंक जारी है. जहां एक बार फिर से कुकडु प्रखंड क्षेत्र में पिछले दो दिनों से इनका उत्पात जारी है. हाथियों के आतंक से कई परिवार बेघर हो चुके हैं. चौका, केंदाअन्दा सहित कई गांवों पिछले दो दिनों से इनका आतंक देखने को मिल रहा है. जहां दर्जनों घरों को इन्होंने क्षति पहुंचाई है. वही वन विभाग इन हाथियों को भगाने में विभाग नाकाम साबित हो रही है. बीती रात कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र के चौका, केंदा अन्दा, आदरडीह सहित कई गांव में जंगली हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया और कई मकानों को ध्वस्त कर दिया और घर मे रखे अनाज को खाकर बर्तनों को रौंद दिया.
वही घर धसने के क्रम में एक बच्चे के पैरों में चोट भी आई है. सूचना पाकर मंगलवार को कुकड़ू प्रखंड के बीडीओ व जिप उपाध्यक्ष अशोक साव घटना स्थल पर पहुचे इनके साथ विभाग के अधिकारी भी आए. वहीं ग्रामीणों और वन विभाग के अधिकारियों के बीच घंटो चले बहस को किसी तरह शांत कराया गया. वही मौके पर पीड़ित परिवारों को अनाज, तिरपाल, फटाखा आदि दिया गया व कागजी करवाई के बाद मुआवजा देने की बात कही गयी.
Exploring world