कोल्हान के डीआईजी राजीव रंजन सिंह बुधवार को जमशेदपुर पहुंचे. जहां उन्होंने जमशेदपुर और सरायकेला में बढ़ते ब्राउन शुगर के कारोबार पर चिंता जताते हुए एक टास्क फोर्स गठित किया है. जिसमें सरायकेला जिला के आदित्यपुर थाना को भी शामिल किया गया है. गौरतलब है, कि आदित्यपुर थाना क्षेत्र ब्राउन शुगर हब के रूप में चिन्हित किया गया है. उन्होंने बताया, कि टास्क फोर्स 15 दिनों के भीतर ब्राउन शुगर कारोबारियों के तह तक पहुंच इसे जड़ से समाप्त करने की दिशा में काम करेगी. डीआईजी ने बताया कि इस टास्क फोर्स में युवा पुलिस पदाधिकारियों को शामिल किया गया है. जिसका नेतृत्व एएसपी सिटी करेंगे. उन्होंने बताया, कि ब्राउन शुगर के लत की जद में शहर का युवा वर्ग आ रहा है. इसको देखते हुए अब इस कारोबार पर नकेल कसने का वक्त आ गया है. जल्द ही इस नशे के खेल के खिलाड़ियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा.
Exploring world