राजनगर (Pitambar Soy) राजनगर प्रखंड क्षेत्र के डुमरडीहा पंचायत अंतर्गत लक्ष्मीपोसी टोला गाढ़ीयाडीह में डायरिया से दस लोग आक्रांत हैं. सभी का इलाज सदर अस्पताल सरायकेला में चल रहा है.


सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजनगर की स्वास्थ्य टीम द्वारा लोगों का स्वास्थ्य जांच करने के बाद दवाई दिया गया. लोगों को गर्म भोजन, गर्म पानी पीने की सलाह दी गई है. मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के लक्ष्मीपोसी गांव में कविता महतो (50 वर्ष), सविता महतो (20 वर्ष), अंजना महतो (22 वर्ष), मुना महतो (60 वर्ष) लखिन्द्र महतो (40 वर्ष) , भारती महतो (20 वर्ष), अंजली महतो (20 वर्ष) , अमित महतो ( 6 वर्ष) को उल्टी दस्त होने लगा.
इसकी सूचना जैसे ही डुमरडीहा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य सह भाजपा प्रखंड पश्चिमी मंडल के अध्यक्ष नारायण महतो को मिली तो तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजनगर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जगन्नाथ हेम्ब्रम, प्रखंड विकास पदाधिकारी डांगुर कोड़ाह, अंचलाधिकारी धनंजय कुमार को फोन के माध्यम से सुचना दी.
डॉ जगन्नाथ हेम्ब्रम ने सूचना मिलते ही तुरंत मेडिकल टीम लक्ष्मीपोसी गांव भेज दिया. पंसस नारायण महतो ने डायरिया मरीज को सदर अस्पताल सरायकेला तक अपने स्तर से भी पहुंचाया, ताकि सही समय पर मरीजों का सही इलाज हो. दोपहर के समय हेमानी महतो (45 वर्ष), लंबंग महतो (65 वर्ष) को भी उल्टी दस्त होने पर तुरंत इलाज के लिए सदर अस्पताल सरायकेला पहुंचाया गया.
बाईट
डॉ खेलाराम
