धनबाद: जिले के चिटाही रामराज मंदिर में श्रीराम महायज्ञ व वार्षिकोत्सव का आयोजन 4 फरवरी से शुरू हुआ है. जिसके मुख्य यजमान सांसद ढुल्लू महतो एवं उनकी धर्मपत्नी सावित्री देवी है. वहीं बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो सहित सैकड़ों लोग आयोजन को सफल बनाने में लगे हुए है. 4 फरवरी को कलश यात्रा के साथ महायज्ञ का शुभारंभ हुआ है.

आयोजन के तीसरे दिन प्रवचन कर्ता श्री श्री रविशंकर सांसद ढुल्लू महतो के आवास पहुंचे. जहां सांसद सहित पूरे परिवार ने श्री श्री रविशंकर का स्वागत कर आशीर्वाद लिया. सांसद ढुल्लू महतो ने कहा कि श्री श्री रविशंकर के चिटाही आने से यह धरती पावन हो गया है. सभी लोग धन्य हो गए है. उन्होंने पूरे कोयलांचल वासियों को आशीर्वाद दिया है.
वहीं प्रवचनकर्ता श्री श्री रविशंकर ने कहा जहां भी जाता हूं सभी अपने लगते है. अपने घर के कोने में आये है. सांसद ने भक्ति श्रद्धा से आग्रह किया था. इसलिए यहां पहुंचे हैं. हर किसी के मन में राम रमता है. महाकुंभ में हो रही राजनीति पर उन्होंने कहा कि राजनीति की अपनी जगह है. वहां आध्यात्मिकता चल रहा है उसे देखना चाहिए. वहीं चिटाही धाम में मंच पर आते है श्री श्री रवि शंकर ने पहले जय श्री राम के नारे लगाए. उन्होंने कहा कि यह बहुत भव्य धाम है. यह दिव्य और भव्य धाम यह कुंभ से कम नहीं है. जहां भगवान का स्मरण करते हैं. वहीं कुंभ होता है. जहां मिलकर भजन और कीर्तन करते हैं. समझ लेना स्वर्ग का द्वार खुल गया. उन्होंने कहा मैं अपनी समस्याएं और चिंता लेने आया हूं.
