धनबाद/ Amit Kumar Singh गुजरात में चल रहे एसजीएफआइ राष्ट्रीय तीरंदाजी चैंपियनशिप के पहले दिन 50 मीटर प्रतिस्पर्धा में मधु कुमारी ने सिल्वर मेडल जीत धनबाद समेत पूरे झारखंड राज्य का नाम रोशन किया है. धनबाद तीरंदाजी संघ एवं खिलाड़ियों ने उन्हें बधाई दी है.
मधु पाथरडीह थाना क्षेत्र के चासनाला न्यू मोतीनगर की रहनेवाली है.
पिता संतोष कुमार दास अमीर खान के दंगल फ़िल्म में पिता के रूप में भूमिका निभा चुके हैं. मधु ने हाल ही में भरतपुर राजस्थान में आयोजित 43वें एनटीपीसी नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था. झारखंड की ओर से खेलते हुए 50 मीटर की तीरंदाजी प्रतियोगिता में लक्ष्य पर निशाना साधा. मधु जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर 23 पुरस्कार जीत चुकी हैं. एक समय ऐसा भी था जब टूटे हुए धनुष से अपने घर समीप मैदान में मधु अभ्यास किया करती थी. उसके बाद टाटा फीडर ग्राउंड में मोहम्मद शमशाद के नेतृत्व में अभ्यास की. अभी दुमका जिला के एक्सीलेंसी में अभ्यास कर रही हैं. मधु की प्रतिभा देखते हुए मंत्री चंपई सोरेन तक ने धनुष के लिए मदद की. मधु को झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह, सेल प्रबंधन चासनाला कोलियरी का भी भरपूर सहयोग मिला. मधु के शानदार जीत पर झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह, सेल प्रबंधन चासनाला कोलियरी, विश्व सनातन मंच, सामाजिक संगठन जीवन वेलफेयर फाउंडेशन, सफल इंडिया के सचिव प्रदीप महतो, कांग्रेसी नेता डेविड सिंह, बमभोली सिंह सहित स्थानीय लोगो ने बधाई दी और उज्वल भविष्य की कामना की .