धनबाद: हाल ही में दूसरे जिलों से ट्रांसफर होकर जिले में योगदान देने वाले सब इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारियों का एसएसपी एचपी जर्नादन ने ने पोस्टिंग किया है. इसके तहत एसएसपी ने जिले के 33 थानों एवं ओपी का प्रभार सौंपा है.
देखें सूची
सब इंस्पेक्टर वर्षा रानी मिंज को बाघमारा महिला थाना प्रभारी, सब इंस्पेक्टर गिरिधर गोपाल को हरिहरपुर थाना प्रभारी, पवन कुमार को थाना प्रभारी बरोरा, आशीष भारती को थाना प्रभारी बलियापुर, सत्यजीत कुमार को थाना प्रभारी लोयाबाद, जय प्रकाश को थाना प्रभारी, मधुबन, धीरज कुमार को थाना प्रभारी महुदा, सुमन कुमार को थाना प्रभारी तिसरा, सुजीत कुमार सिंह को थाना प्रभारी बाघमारा, मदन चौधरी को थाना प्रभारी पूर्वी दुण्डी, गौरव कुमार को थाना प्रभारी राजगंज, सूरज रजक को थाना प्रभारी सुदामडीह और सुनील रवि को बरवाअड्डा थाना प्रभारी बनाया गया है. इसी कड़ी में राजीव प्रकाश को कालुबथान ओपी प्रभारी, तपन कुमार पाणिग्रही को घनुआडीह ओपी प्रभारी, सत्येन्द्र यादव को ईस्ट बसुरिया ओपी प्रभारी, शेखर कुमार को भूली ओपी प्रभारी, योगेन्द्र कुमार को एमपीएल ओपी प्रभारी, शाबाज अंसारी को खरखरी ओपी प्रभारी, प्रभात रंजन राय को पंचेत ओपी प्रभारी, पंकज कुमार को कुमारधुबी ओपी प्रभारी, प्रमोद लकड़ा को कपुरिया ओपी प्रभारी, प्रवीण कुमार को भागाबांध ओपी प्रभारी, राजन कुमार झा को गोन्दूडीह ओपी प्रभारी, अरुणिमा बागे को सोनारडीह ओपी प्रभारी, बालमुकुन्द सिंह को भाटडीह ओपी प्रभारी, संतोष महतो को मुनीडीह ओपी प्रभारी, अजीत कुमार को बोर्रागढ़ ओपी प्रभारी, नीतीश कुमार को गल्फरबाड़ी ओपी प्रभारी,
अनिल मण्डल को गौशाला ओपी प्रभारी, विशाल दास विधाता को अंगारपथरा ओपी प्रभारी, आकृष्ट अमन मैथन ओपी प्रभारी, रजनीकान्त लोदना ओपी प्रभारी और लव कुमार को तेतुलमारी ओपी प्रभारी बनाया गया है.