धनबाद/ Amit Kumar Singh जिले के लोयाबाद निवासी आमिर हूसैन ने धनबाद उपायुक्त के जनता दरबार, धनबाद एसएसपी और ग्रामीण एसपी सहित ई समाधान में आवेदन देकर अपना और अपने परिवार के लिए इंसाफ की गुहार लगाई है. आमिर हुसैन ने कहा कि मैं सीमा सुरक्षा बल का कर्मी हूं और जम्मू- कश्मीर के एफडीएल में तैनात हूं. मुझे 3 नवंबर को पता चला कि हमारे परिवार के सदस्यों के साथ अभद्र व्यवहार किया जा रहा है. लोयाबाद थाना में प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा रही है. मैं 6 नवंबर की रात्रि में अपने घर लोयाबाद पहुंचा तो जानकारी मिली कि हमारी माता मेहताब खातून के साथ हमारे पड़ोसी मो. अस्लम मंसूरी एवं उनके परिवार के सदस्यों द्वारा मार- पीट करने का प्रयास किया गया है एवं गाली गलौज दी गई है.
इस मामले को लेकर हमारी बहन सिमरन प्रवीन जो सशस्त्र सीमा बल की कर्मी है जो वर्तमान में रानी दंगा सशस्त्र सीमा बल कैंप 41 बीएन बागडोगरा वेस्ट बंगाल में तैनात है. उसने लोयाबाद थाना प्रभारी राजन राम को फोन पर सूचना दी थी, 6 नवंबर को हमारी माता मेहताब खातून ने आवेदन दिया था. उसके बाद भी लोयाबाद थाना में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई. मैं 8 नवंबर को लोयाबाद थाना जाकर थाना प्रभारी राजन राम से मुलाकात कर समस्याओं से अवगत कराया तथा विनती की तब जाकर हमारे माताजी के आवेदन को स्वीकार किया गया. एवं 11 नवंबर को हमें पता चला कि हमारे उपर, हमारी बहन के उपर हमारे दो भाई हैं उनके उपर और हमारी मां के उपर लोयाबाद थाना में फिरोजा खातून द्वारा केस नंबर 34/ 23 दिनांक 08/ 11/ 2023 दर्ज कराया गया है जो झूठा, मनगढ़ंत एवं बेबुनियाद है. 10 नवंबर को भी मो असलम मंसूरी के परिवार के सदस्यों द्वारा हमें और हमारे परिवार को रात्रि में गाली- गलौज दी गई थी. इसकी सूचना हमने रात में ही लोयाबाद थाना के पदाधिकारी मनोज कुमार मिश्रा के मोबाइल के माध्यम से दी परंतु लोयाबाद थाना का कोई भी पदाधिकारी घटना स्थल पर नहीं आया. हमारी मां को शक था कि हमारे परिवार के सदस्यों को झूठे मुकदमे में फंसाने का प्रयास किया जा सकता है. जिसका जिक्र 6 नवंबर को एवं 8 नवंबर के आवेदन किया गया है. हमारी मां की बातें सत्य होते दिख रही है. लोयाबाद थाना के पदाधिकारी मनोज कुमार मिश्रा हमें जेल भेजने की धमकी दे रहे है. मनोज कुमार मिश्रा द्वारा निष्पक्ष जांच नहीं किया जा रहा है. सूत्रो से जानकारी प्राप्त हुई है, कि लोयाबाद थाना के पदाधिकारी को मो असलम मंसूरी द्वारा मोटी रकम दी गई है, इस कारण प्रशासन निष्पक्ष जांच नहीं कर रही है और हमें और हमारे परिवार को झूठे मनगढ़ंत एवं बेबुनियाद मुकदमे में फंसाने वाले मो असलम मंसूरी के परिवार को सहयोग कर रही है. मुझे दुःख है कि मैं अपने परिवार को सुरक्षा एवं इंसाफ नहीं दिला पा रहा हूं, हम दोनों भाई- बहन फौजी है प्रशासन का सम्मान करते हैं, फिर भी निजी स्वार्थ के लिए लोयाबाद थाना प्रभारी राजन राम एवं लोयाबाद थाना के पदाधिकारी मनोज कुमार मिश्रा द्वारा मामले की अनदेखी की जा रही है. उन्हें धनबाद उपायुक्त, धनबाद एसएसपी और ग्रामीण एसपी पर विश्वास है कि उन्हें और उनके परिवार को इंसाफ मिलेगा. लोयाबाद थाना के पदाधिकारी पर आरोप लगाते हुए आमिर हुसैन ने कहा कि अगर लोयाबाद थाना प्रभारी 26 नवंबर को आवेदन लेकर कार्रवाई करने तो हम सभी के दामन पर दाग नहीं लगता और हमारे परिवार के उपर बेबुनियाद आरोप नहीं लगता. आज हमारे उपर और हमारे परिवार के साथ जो नाइंसाफी हो रही है इसका जिम्मेदार लोयाबाद थाना प्रभारी राजन राम और मनोज कुमार मिश्रा है. इसलिए हम झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और धनबाद जिला प्रशासन से मांग करते हैं कि इस मामले की निष्पक्ष जांच कर हमें और हमारे परिवार को दोष मुक्त करें और दोषी व्यक्तियों और पदाधिकारियों पर कार्रवाई करें.