धनबाद: जेल आईजी सुदर्शन मंडल शुक्रवार की सुबह करीब 8 बजे धनबाद मंडल कारा पहुंचे. जहां करीब तीन घंटे तक आईजी ने कारा के अंदर समय बिताया और 11 बजे वापस लौट गये. इस दौरान जेल आईजी ने कारा के अधिकारियों एवं कर्मियों से जेल के संसाधनों, व्यवस्था, कारा में कार्य के दौरान आनेवाली परेशानियों के संबंध में जानकारी ली. जेल आईजी बंदियों से मिलकर उनकी समस्याओं को भी जाना. कारा के अंदर उन्हें मिल रहे भोजन एवं उसकी गुणवता व स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्था को लेकर भी पूछताछ की.

जेल आईजी ने मिडिया को बताया कि जेल में व्यवस्थाएं, जरूरतों को ध्यान में रखते हुए यह निरीक्षण किया जा रहा है. इससे पहले चास में निरीक्षण किया गया औऱ आज धनबाद मंडल कारा पहुंचे हैं. चास कारा की तरह ही धनबाद जेल में भी व्यवस्थाएं संतोषजनक पायी गई हैं. धनबाद जेल में स्थायी अधीक्षक, जेलर, असिस्टेंट जेलर नहीं हैं. वार्डन की भी कमी है. दूसरी ओर उन्होंने जेल की सुरक्षा के संदर्भ में बताया कि धनबाद जेल रेसीडेंसियल इलाके से घिरा है. जेल की बॉउंड्री बिल्कुल घरों से सटी हुईं है. ऐसे में जेल की सुरक्षा को तय कर पाना काफ़ी कठिन है और कोई भी सामान जेल के अंदर आसानी से पहुंच सकती है. मॉडल जेल के नॉर्म्स के मुताबिक धनबाद जेल का एरिया काफ़ी कम है. ऐसे में जरुरी है कि जेल ऐसे जगह पर शिफ्ट हो जहां जेल का एरिया बड़ा हो. वर्ष 2016 में धनबाद के गोविंदपुर में जेल के नए भवन के लिए जमीन देखी भी गई थी. उस मामले में आगे और जानकारी ली जाएगी. धनबाद में बढ़ते चेन छीनतई के मामले में जेल आईजी ने बताया कि अगर यह आर्गेनाइज गिरोह के द्वारा चेन स्नेचिंग का क्राइम हो रहा है तो इसमें एसआईटी को लगाया जायेगा. इससे पूर्व आईजी के पहुंचने पर कारा प्रशासन द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑर्नर दिया गया.
