धनबाद : धनबाद जिले के मंडल कारा में रविवार की सुबह जिला प्रशासन किया ने औचक छापेमारी की. जिले के वरीय अधिकारी भारी संख्या में पुलिस जवानों के साथ धनबाद जेल पहुंचे. जहां विभिन्न वार्डों का औचक जांच किया गया. जांच के बाद वरीय अधिकारियों ने बताया कि जेल में औचक छापेमारी एक रूटीन प्रक्रिया है. जांच के दौरान बंदियों के वार्ड से खैनी तथा कुछ अन्य आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद हुई है. इस लेकर रिपोर्ट तैयार कर उपायुक्त को सौंपी जाएगी.
बताते चले कि कुछ माह पहले धनबाद जेल में गैंगस्टर अमन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद से जिला प्रशासन की जेल में व्यवस्था को लेकर काफी गंभीर है. इस व्यवस्था को सुदृढ़ और व्यवस्थित रखने के लिए जिला प्रशासन धनबाद जेल में औचक जांच कर स्थिति का जायजा लेते रहती है. छापेमारी अभियान में सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी, एसडीएम, डीएसपी सहित भारी संख्या में पुलिस जवान शामिल थे.