धनबाद (Neelmani Mishra) कोयले के अवैध कारोबार में हिस्सेदारी को लेकर धनबाद में टकराव की घटनाएं आम हो चुकी है. ताजा मामला पाथरडीह इलाके का है. जहां बुधवार की देर रात दो गुटों के बीच वर्चस्व को लेकर हुए खूनी संघर्ष में गोली लगने से एक शख्स की मौत हो गयी है, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं.
बताया जा रहा है कि कोयले के अवैध कारोबार में हिस्सेदारी को लेकर दो गुट आपस मे भिड़ गए. देखते ही देखते पाथरडीह इलाका गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्रा उठा. दोनो गुटों की ओर से एक दूसरे पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई इसी दौरान सड़क से गुजर रहे तीन लोगों को गोली जा लगी. सभी घायलों को इलाज के लिए धनबाद भेजा गया जहां अमर गोप नाम के एक शख्स से गुरुवार की सुबह दम तोड़ दिया. फिलहाल दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. वर्चस्व को लेकर हुए इस घटना के बाद पुलिस सकते में है. लाख कोशिशों के बाद भी इलाके में न तो कोयला चोरी रुक रही है, और न ही आपसी टकराव. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.