धनबाद : धनबाद के पांडरपाला मोती मैदान इलाके में गुरुवार को दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है जहां एक बेटे ने अपने पिता को सिर्फ इसलिए मौत के घाट उतार दिया कि पिता उसे खैनी खाने से रोकते थे. रोक-टोक पर भड़के बेटे जफर ने पिता मो. मुजफ्फर के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया. जिससे उनकी मौत हो गई. खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर थाने ले गई. मिली जानकारी के अनुसार पांडरपाला निवासी मो. मुजफ्फर बड़ा बेटा जफर बेरोजगार है. उसका मुहल्ले के युवकों के साथ उठना-बैठना था. पिता को खबर मिली कि वो खैनी खाता है. इस पर पिता बुधवार की रात जफर डांट- फटकार लगाई थी.

गुरुवार की सुबह पिता दरवाजे पर बैठे थे, तभी जफर पीछे से आया और कुल्हाड़ी से उनके सिर पर वार कर दिया, जिससे वह अचेत होकर गिर पड़े. इसके बाद जफर चुपचाप से वहां से खिसक गया.लेकिन मां ने वारदात को देख लिया था, उसने शोर मचाया. शोर सुन वहां मुहल्ले के लोगों की भीड़ जमा हो गई. थोड़ी देर में जफर भी कुल्हाड़ी छिपाकर लौट आया. खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची तो बेटा खुद को बेकसूर बताने लगा. कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपना अपराध कुबूल कर लिया.
पिता की हत्या के बाद जफर ने कुल्हाड़ी घर से थोड़ी दूरी पर नाली में फेंक दी. पुलिस के आने के बाद उसने कुल्हाड़ी के बारे में नहीं बताया. कहने लगा कि कुल्हाड़ी बरामद करा देगा तो पुलिस उसे जेल भेज देगी. बाद में उससे कहा गया कि कुल्हाड़ी मिलने पर पुलिस उसे छोड़ देगी. तब उसने कुल्हाड़ी को नाली से बरामद करा दिया. डीएसपी विधि व्यवस्था अरविंद कुमार बिन्हा ने बताया कि आरोपी बेटे के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज जेल भेजने की कार्रवाई चल रही है. जल्द ही पुलिस मामले में चार्जशीट दायर कर आरोपी के खिलाफ कोर्ट में कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने का काम करेगी.
