धनबाद: जिले के साईबर थाना पुलिस ने सरायढेला थाना पुलिस के साथ मिलकर इंटर स्टेट साईबर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. जहां पुलिस ने गुप्त सूचना पर तपोवन कॉलोनी के एक किराए के मकान में छापेमारी करते हुए चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस की गिरफ्त में आए साईबर अपराधियों में धनबाद के तेतुलमारी का कृष्ण कुमार, बिहार के जमुई का पंकज यादव, बांका के कटोरिया का नीतीश कुमार और बांका का ही दीप नारायण यादव शामिल है. पुलिस ने इनके पास से पुलिस ने 23 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, कई बैंक खातों की जानकारी, इंटरनेट राउटर और एक बुलेट बाइक समेत साइबर अपराध में इस्तेमाल होने वाली अन्य सामग्रियां बरामद की है. इन सभी उपकरणों का इस्तेमाल ये अपराधी लोगों को ठगने और उनके बैंक खातों से पैसे उड़ाने में करते थे.
मिली जानकारी के अनुसार चारों आरोपी करीब एक महीने पहले ही इस मकान में रहने आए थे. पढ़ाई या अन्य किसी सामान्य काम के लिए उन्होंने मकान किराए पर लिया था. लेकिन वे असल में साइबर क्राइम का जाल बिछा रहे थे. उनके ठिकाने से बरामद सामग्रियों ने उनकी गतिविधियों को साफ उजागर कर दिया है. धनबाद के तपोवन कॉलोनी में हुई इस घटना ने एक बार फिर साइबर अपराध के बढ़ते खतरे को उजागर किया है. हालांकि, पुलिस की त्वरित कार्रवाई और अपराधियों की गिरफ्तारी ने लोगों को राहत दी है. अब देखना यह है कि इस मामले में आगे क्या खुलासे होते हैं.