धनबाद/ Amit Kumar Singh सेल टासरा ओपन प्रोजेक्ट से सटे टासरा गांव के समीप दो जगहों पर अवैध सुरंग कर अवैध रूप से कोयला उत्खनन करने के मामला प्रकाश में आते ही सेल टासरा ओपन प्रोजेक्ट प्रबंधन द्वारा टासरा में कार्यरत पावर मेक पीसी पटेल के संयुक्त उपक्रम कम्पनी कलयाणेश्वरी टासरा माइनिंग ने उक्त सुरंग नुमा माईनिंग स्थल को डोजरिंग कर बंद कर दिया.
वैसे तस्कर हमेशा नए- नए तकनीक अपनाकर कोयला चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. आखिर इतने बड़े पैमाने पर हो रहे अवैध खनन और कोयला तस्करी की जानकारी गौशाला ओपी प्रभारी को नहीं हैं या तस्करों को खुला संरक्षण दे रहे हैं यह जांच का विषय है. इससे पूर्व भी झरिया सीओ ने कारवाई की थी और कई मामले दर्ज करवाए पर सभी तस्कर पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.
बताया जाता हैं कि अवैध सुरंग नुमा माईंस के संबंध में सेल टासरा प्रोजेक्ट के सहायक प्रबंधक राजेन्द्र प्रसाद ने पिछले दिनो धनबाद उपायुक्त से यह कहते हुए शिकायत किया था कि गौशाला ओपी पुलिस के मिलीभगत से सेल के जमीन पर अवैध कोयला डंपिंग की जा रही है जिसपर कारवाई नहीं की जा रही हैं. शिकायत के बाद धनबाद उपायुक्त ने मामले की जांच के लिए झरिया सीओ राम सुमन प्रसाद को आदेश दिया था. उन्होंने पिछले गुरुवार को सेल टासरा प्रोजेक्ट से सटे टासरा अवैध उत्खनन स्थल का पहुंच कर मुआयना किया था, और सेल प्रबंधन को सुरंगनुमा माईंस को डोजरिंग कर भरने का निर्देश दिया था जिसके आलोक में सेल प्रबंधन द्वारा गुरुवार को डोजरिंग कर बंद कर दिया गया.