DESK REPORT मंगलवार को धनबाद में मुथूट फाइनेंस से सोना लूटने आये डकैतों और पुलिस के बीच हुए मुठभेड़ में मारे गए अपराधी की पहचान हो गई है. मृतक कहीं और का नहीं बल्कि वह भूली (धनबाद) के बी ब्लॉक का रहने वाला था.
मृतक की पहचान 21 वर्षीय शुभम सिंह उर्फ रॉबर्ट उर्फ रैबिट के रूप में हुई है. शुभम के बारे में और अधिक जानकारी इकट्ठा हो सके इसलिए पुलिस की टीम उसकी तस्वीर लेकर उसके भूली स्थित घर पर छापेमारी की. उसकी बहन ने उसकी तस्वीर देख कर पहचान लिया कि वह उन्हीं लोगों का भाई है. उसका परिवार मूल रूप से बिहार के आरा के कोइलवर का निवासी है. उसके दादा बीसीसीएल से अवकाश प्राप्त हैं जबकि पिता विश्वजीत सिन्हा निजी आउटसोर्सिंग कम्पनी में ड्राइवर हैं.
चौंकानेवाला मामला तब प्रकाश में आया जब मृतक की बहनों ने पुलिस को बताया कि शुभम डीएवी कुसुंडा से इंटर पास है और परिवार वालों को उसने जानकारी दी थी, कि वह एनडीए की पढ़ाई पूरी करके पुणे में डिफेंस की ट्रेनिंग कर रहा है. मुहल्ले में शुभम की उपलब्धि पर पिछले वर्ष मिठाई भी बांटी थी, उन्हें नहीं मालूम कि शुभम अपराध की दुनिया में कदम रख चुका था. अबतक मिली जानकारी के अनुसार उसका धनबाद में कोई अपराधिक इतिहास नहीं रहा है. उसकी दो छोटी बहने भी हैं, अंतिम बार राखी के मौके पर भूली आया था. उधर एनकाउंटर में गिरफ्त में आए अपराधियों का इलाज पुलिस की कड़ी सुरक्षा में एमएमसीएच में चल रहा है.