धनबाद : धनबाद के झरिया स्थित मदन राम के आवासीय कार्यालय में आम आदमी पार्टी की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता जिला संयोजक अशोक महतो ने किया वहीं संचालन जिला उपाध्यक्ष राजेश कुमार द्वारा किया गया. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जिला संरक्षक महेंद्र सिंह मौजूद रहे. इस दौरान निर्णय लिया गया कि भौंरा निवासी आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता के साथ भौंरा थाना में प्राथमिक दर्ज कराने के दौरान उनके परिवार तथा बच्चों पर लाठी चार्ज किया गया था जिसके विरोध में आगामी 26 नवंबर 2023 को धनबाद डीआरएम अंबेडकर चौक पर धरना देंगे.
पार्टी के जिला संयोजक अशोक महतो ने अपनी बात रखते हुए कहा कि पार्टी की स्थापना दिवस के अवसर पर यह आंदोलन किया जाएगा और कार्यकर्ता को न्याय दिलाया जायेगा. जिला संरक्षक ने अपनी बात रखते हुए कहा कि धनबाद जिला में कानून व्यवस्था पूरी तरह से खत्म गई है थाने में प्राथमिकी दर्ज करने वालों पर दबंग लोगों के इशारों से गरीब लोगों पर लाठी चलाया जा रहा है इसका विरोध आम आदमी पार्टी निरंतर करती रहेगी.
वहीं जिला महासचिव अपने बाद रखते हुए कहा कि संविधान खतरे में है हमें संविधान दिवस के अवसर पर संविधान को बचाने के लिए यह आंदोलन करना जरूरी है. आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित थे महेंद्र सिंह मेनू, अशोक महतो, मदन राम, समरेंद्र पासवान, राजेश कुमार, सोमनाथ चटर्जी, आदित्य नारायण, लखी प्रमाणिक, मोहम्मद साहब खान, डीसी खान, जितेंद्र पासवान, नाहिद परवीन आदि लोग उपस्थित थे.