घाटशिला : धालभूमगढ़ प्रखंड के 11 पंचायत में 11 मुखिया, 12 पंचायत समिति सदस्य, 124 वार्ड सदस्य एवं एक जिला परिषद सदस्य के लिए 48426 मतदाता इस बार मतदान करेंगे. नामांकन के अंतिम दिन मिले आंकड़ों के अनुसार मुखिया पद के लिए 72 प्रत्याशियों ने नामांकन किया.
जिसमें 39 महिला एवं 33 पुरुष प्रत्याशी है. सबसे ज्यादा प्रत्याशी पावड़ा नरसिंहगढ़, मौदाशोली, जूनबनी पंचायत के दस-दस प्रत्याशियों के लिए नामांकन किया. वहीं सबसे कम कोकपाड़ा पंचायत में तीन प्रत्याशियों ने नामांकन किया. तीनों ही महिला प्रत्याशी है. 124 वार्ड सदस्य के लिए 57 निर्विरोध होंगे. वहीं सात वार्ड सदस्य रिक्त हुए है, जिनमें चुकरीपाड़ा पंचायत में एक, कनास में एक, पावड़ा नरसिंहगढ़ में एक, कोकपाड़ा नरसिंहगढ़ पंचायत में तीन, मोहुलीशोल में एक वार्ड में नामांकन नहीं हुआ है. इस बार पंचायत चुनाव में पुरुषों की तुलना में महिला प्रत्याशियों की संख्या अधिक देखी जा रही है. महिलाओं में पंचायत चुनाव को लेकर काफी उत्साह है.