घाटशिला: जमशेदपुर उपायुक्त विजया जाधव के निर्देशानुसार सोमवार को धालभूमगढ़ प्रखंड में दिव्यांगजनों के कार्ड बनाने को लेकर शिविर आयोजित किया गया है, जिसमें कुल 123 आवेदन प्राप्त हुए है.
गौरतलब है कि जिला प्रशासन द्वारा सभी प्रखंडों में कैम्प लगाकर शत- प्रतिशत दिव्यांगजनों को चिन्हित करते हुए दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने का कार्य किया जा रहा है, ताकि सरकार की कल्याणकारी योजना से दिव्यांग वंचित न रहें. इसी क्रम में 25 अप्रैल को चाकुलिया स्वास्थ्य केंद्र में कैम्प लगया जाएगा. जिला उपायुक्त द्वारा ज्यादा से ज्यादा संख्या में दिव्यांगजनों से कैम्प में शामिल होकर मेडिकल बोर्ड के समक्ष आवश्यक कागजात प्रस्तुत करने की अपील की गई है, ताकि इस अभियान के तहत दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाया जा सके. बताया गया कि शिविर में आने वाले दिव्यांगजन अपने साथ दो पासपोर्ट साईज कलर फोटोग्राफ, आधार कार्ड, राशन कार्ड की 2- 2 छाया प्रति अवश्य लेकर आएं.

Exploring world

विज्ञापन
विज्ञापन