धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के पावड़ा नरसिंहगढ़ पंचायत के कालिंदी बस्ती के समीप बंद पड़े सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बगल में मिट्टी काटते समय पाटमदा गांव के जोड़ीसा गांव निवासी पाकु कुंभकार की मौत शुक्रवार की दोपहर घटनास्थल पर हो गई.


घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पटमदा के जोड़ीसा गांव से प्रत्येक दिन 7 से 10 लोगों की टीम मिट्टी काटने धालभूमगढ़ आते हैं. यहां की मिट्टी से पटमदा गांव में मिट्टी का हंड्डी वह बर्तन बनाने का काम करते हैं.
शुक्रवार की दोपहर 1 बजे पाकु कुंभकार मिट्टी काट रहा था उसी क्रम में ज्यादा मिट्टी कट जाने से दलदल हो गया था अचानक एक बड़ा सा ढेला पाकू के ऊपर गिर पड़ा.
मिट्टी के ढेले में वह दब गया घटना की सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी अवनीश कुमार तथा कार्यपालक दंडाधिकारी केशव भारती मौके पर पहुंचकर जानकारी ली. थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक पटमदा थाना क्षेत्र का रहने वाला है उसके अन्य साथियों से मामले की विस्तृत जानकारी लेते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर घाटशिला अनुमंडल अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
