DHALBHUMGADH पूर्वी सिंहभूम जिले के धालभूमगढ़ प्रखंड के चुकरीपाड़ा पंचायत के पानीजिया गांव के लगभग दर्जन मजदूर सिलकोसिस बीमारी से ग्रसित हैं. ये सभी मजदूर जोड़शोल स्थित कृष्णा एंड कृष्णा पत्थर कारखाना में कार्य करने के दौरान सिलकोसिस बीमारी से ग्रसित हुए हैं.
पानीजिया गांव के सनातन गोप की मौत बीती रात को सिलकोसिस बीमारी से हो गई है. सरकारी चिकित्सकों ने उसे टीबी बताकर इलाज किया, लेकिन उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ, जबकि सनातन गोप समेत पानीजिया के छह पीड़ित फुलमणि गोप, लक्ष्मी गोप, पंचमी गोप, सरला गोप की मानिटरिंग कर रही संस्था को ओसाज के महासचिव सुमित कुमार कर ने सनातन गोप की मौत का कारण सिलकोसिस बताया.
महासचिव ने बताया कि उन्होंने सभी पीड़ित को जमशेदपुर आने को कहा तथा सिलकोसिस की जांच कराने को कहा, लेकिन मजदूर इलाज कराने से कतरा रहे हैं. इस कारण विगत पांच वर्षो में पानीजिया गांव से छह लोगों की मौत सिलकोसिस के कारण हो गई. वे सभी लोग उक्त पत्थर कारखाना में कार्य कर रहे थे. इसकी सूचना मिलने के बाद उप प्रमुख सपन महतो पानीजिया गांव पहुंचकर मृतक सनातन गोप के परिवार वालों से मिलकर जानकारी लिया. उन्होंने ग्रामीणों से इस बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा किया. मौके पर मौजूद ग्राम प्रधान कमल गोप ने बताया, कि गांव के दर्जनों मजदूर कृष्णा एवं कृष्णा के सफेद कारखाना में काम करने लगे हैं. काम करने वाले मजदूरों को चिकित्सा मुहैया नहीं कराया गया. मजदूर इलाज अपने स्तर से कराते रहे. इसी दौरान 2013- 14 से 22 तक खुली गोप, अभिमन्यु गोप, मनोरंजन गोप, साधन दास के साथ जोड़शोल गांव के एक महिला की सिलकोसिस से मारे जाने की सूचना प्राप्त हुई. उप प्रमुख सपन महतो ने मामले की जानकारी बीडीओ व सीओ को दूरभाष में दे दी है. बहुत जल्द इन मामलों को लेकर प्रखंड प्रशासन के साथ बैठक की जाएगी.