धालभूमगढ़ : भाजपा नेता लखन मार्डी ने धालभूमगढ़ के नरिसंहगढ़ के बेहड़ापाड़ा में एकता महिला समूह के डीलर से राशन ले रही महिलाओं एवं लाभुकों से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार कोविड-19 की महामारी में गरीब परिवारों को राशन की समस्या नहीं हो, इसके लिए मुफ्त में राशन भेज रही है.
विज्ञापन
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना आप सबों के लिए है. गरीब परिवारों के लिए मोदीजी की सरकार निरंतर चिंता करती है. अगले छह माह तक यह राशन मिलता रहेगा. राशन के उठाव में किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर अवश्य सूचना दें. इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि विश्वनाथ बेहरा ने कहा कि अंतिम व्यक्ति के विकास की चिंता केवल मोदी सरकार करती है. मौके पर सुपाई मांडी, जन्मेजय बारिक एवं अन्य लोग उपस्थित थे.
विज्ञापन