धालभूमगढ़: जमशेदपुर के धालभूमगढ़ थाना अंतर्गत सोनाखुन फुटबाल मैदान में आरके ट्यूटोरियल कोचिंग सेंटर के तत्वाधान में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती मनाई गई. मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस निरीक्षक राजेंद्र कुमार दास, विशिष्ट अतिथि के रूप में युवा शक्ति संगठन के अध्यक्ष हेमंत मुंडा उपस्थित थे.
इस अवसर पर कोचिंग सेंटर के बच्चों, शिक्षकों एवं अतिथियों ने बाबा साहेब के चित्र पर माला पहनाकर तथा पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किया. पुलिस निरीक्षक राजेंद्र कुमार दास डा. भीम राव अंबेडकर की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे इस देश के संविधान निर्माता के साथ- साथ वीर योद्धा व सच्चे देशभक्त थे. उन्होंने सिर्फ दलितों ही नहीं बल्कि पीड़ित व शोषित महिलाओं को अधिकार दिलाने का कार्य कया. हेमंत मुंडा ने कहा कि संविधान में सामाजिक, राजनीतिक व आर्थिक समानता की व्यवस्था कर समाज में अनेक कुरीतियों को समाप्त करने का सफल प्रयास बाबा साहेब ने किया. उन्होंने समान शिक्षा पर जोर दिया था. उनका जीवन आज के समय में अनुकरणीय है. हम सबकों संविधान के माध्यम से सशक्त बनाने का कार्य किया. उपस्थित सभी लोगोंं ने बाबा साहेब को शत- शत नमन किया. इस मौके पर अजीत रूईदास, विश्वजीत दे, ग्राम प्रधान भोला सिंह, रंभा सिंह, मो. साजिद, शंकर मुची, मनोज मंडल, रिंकु कुमार, सुशील मांडी के साथ कई सदस्य उपस्थित थे.