जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले में सोमवार को शहर में 18+ के 14 तथा 15-18 आयु वर्ग में 08 सेंटर, ग्रामीण क्षेत्र में 18+ के 101 तथा 15-18 के लिए 28 सेंटर पर टीकाकरण किया जाएगा. वरीय प्रभारी वैक्सीनेशन कोषांग सह एसडीएम धालभूम संदीप कुमार मीणा ने कोरोना संक्रमण मामलों में लगातार देखी जा रही वृद्धि को देखते हुए जिलेवासियों से अपील किया है, कि भीड़ भाड़ वाले स्थानों में नहीं जाएं. अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकलें तथा जरूरी पड़ने पर घर से निकलते भी हैं तो हमेशा मास्क का प्रयोग एवं नियमित अंतराल में अपने हाथों को सैनिटाइज करें. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के तीसरे लहर से हमें सजग रहने की आवश्यकता है. वर्तमान में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोविड टीका ही एकमात्र उपाय है. ऐसे में सभी योग्य लाभुक जल्द से जल्द अपने नजदीकी केंद्र पर जाकर टीका लेना सुनिश्चित करें. लाभुकों की सुविधा को देखते हुए जिले के सभी टीका केंद्र वॉक इन मोड में संचालित किए जा रहे हैं. साथ ही शहरी क्षेत्र में कीनन स्टेडियम सेशन साईट को छोड़कर अन्य सभी सेंटर में ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग की भी सुविधा उपलब्ध है. लाभुकों से अपील है कि टीका केंद्रों पर अनिवार्य रूप से सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए कतारबद्ध होकर टीका लें, ताकि विधि व्यवस्था के संधारण में कोई बाधा उत्पन्न नहीं हो. मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें तथा नियमित अंतराल में अपने हाथों को सैनिटाइज करें. उन्होंने बताया कि ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग के लिए रात 9 बजे से कल शाम 5 बजे तक स्लॉट खुला है. वहीं मोबाइल वैन से टीकाकरण के लिए 6207628627/ 7858038654 पर कॉल करने य vaccinationcell@gmail.com पर ईमेल करने की अपील की.
Saturday, November 23
Trending
- adityapur-fight-case-mystery आदित्यपुर: पुरुलिया के युवक के साथ मुस्लिम बस्ती के युवकों द्वारा मारपीट, उसके बाद थाने से ही आरोपियों को जमानत देने के मामले में आया नाटकीय मोड़, सैनी मेडिकल नहीं केबी मेडिकल के समीप की है घटना, राय गेस्ट हाउस के सीसीटीवी कैमरे में कैद है पूरी घटना, पुलिस के दबाव में गेस्ट हाउस प्रबंधन ने फुटेज देने से किया इंकार, कई सवालों को जन्म दे रहा यह प्रकरण, कैसे करे पुलिस से कोई इंसाफ की उम्मीद ?
- jharkhand-vidhansabha-election-2024 रांची: शाम पांच बजे तक आ जाएंगे सभी सीटों के चुनाव परिणामः के रवि कुमार
- sonua-accident सोनुआ: दो बाईक सवारों की आमने- सामने टक्कर में दोनों गम्भीर रुप से घायल
- kandra-train-incident कांड्रा: रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव; इलाके में फैली सनसनी; हादसा, हत्या या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस
- saraikela-birbans-railway-station-accident सरायकेला: अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आकर हुई मौत
- saraikela-accident सरायकेला: अज्ञात बाइक सवार ने आरक्षी के बाइक को मारी टक्कर, आरक्षी का टूटा पैर
- saraikela-no-entry-order सरायकेला: मतगणना को लेकर परिवहन विभाग ने जारी किए ट्रैफिक रूट, जाने किन मार्गो पर रहेगी नो एंट्री, किस मार्ग को बनाया गया है वैकल्पिक मार्ग
- adityapur-police-bail-to-the-accused आदित्यपुर: कानून की खामियों का लाभ लेकर मारपीट के आरोपियों ने थाने से ही ले ली जमानत, पीड़ित दिनभर लगाता रहा अस्पताल का चक्कर, कहा मेरे साथ हुई नाइंसाफी, लूंगा न्यायालय की शरण