खरसावां (प्रतिनिधि) काशीडीह जंगल मे मवेशी चराने गए बुजुर्ग की जंगली हाथियों के झुंड ने पैरों तले कुचल कर दो माह पूर्व मौत के घाट उतार दिया था. गुरूवार को खरसावां वन कार्यालय परिसर में विधायक दशरथ गागराई के हाथों से मृतक मनसा महतो के पत्नी कुसुम महतो को 3.50 लाख का बैंक डाफ्ट सौपा गया.
बता दे कि विगत 18 अक्टूबर 2022 की सुबह खरसावां के काशीडीह निवासी मनसा महतो (65 वर्ष) अन्य दो महिला के साथ मवेशी चराने जंगल गए थे. शाम के 4 बजे के लगभग मवेशी चराने के दौरान अचानक मनसा महतो का सामना दो जंगली हाथियों से हो गया. मनसा महतो जब तक कुछ समझ पाते तब तक हाथियो ने सूंड से उठाकर दूर फेंक दिया. इसके बाद हाथियों ने मनसा महतो को पैरों तले रौंद दिया. इससे उनकी मौत घटनास्थल पर हो गई.
मौके पर मौजूद अन्य महिला चारवाहों ने किसी तरह छिपकर अपनी जान बचाई. हाथी के जाने के बाद महिलाओं ने गांव के लोगों को घटना की सूचना दी. इसके बाद घटना की सूचना खरसावां वन विभाग को दी गई. जिसके बाद खरसावां वन विभाग की टीम ने काशीडीह ग्रामीणों के साथ काशीडीह जंगल में मृतक की खोजबीन शुरू कर दी. जंगल मे लगभग साढे तीन घंटे खोजबीन करने के पश्चात मृतक मनसा महतो की क्षतिग्रस्त लाश दो टुकड़ों में बरामद किया गया था. वन विभाग ने मृतक के परिजनों को तत्काल 50 हजार मुआवजा दिया था. कागजी प्रक्रिया पूर्ण होने पर आज 3. 50 लाख रुपए का मुआवजा दिया गया. इस दौरान मुख्य रूप से विधायक दशरथ गागराई, जिप कालीचरण बानरा, रेजंर शशि प्रकाश रंजन, खरसावां फोरेस्टर लोदरो हेस्सा, वनकर्मी विशाल महतो, गोविद गोप, गंगाराम बानरा, अमित पटनायक आदि उपस्थित थे.