देवघर: त्रिकुट रोप वे के पांच केबिन में फंसे 15 लोगों को रेस्क्यू करने का काम मंगलवार सुबह फिर से शुरू हुआ जिसमें सात लोगों को अब तक सकुशल बाहर कर लिया गया है.
एअर फोर्स की टीम ने एक केबिन में बेहोशी की हालत में फंसे दो लोगों को इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. फंसे हुए लोगों को बाहर निकालने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है. फिलहाल लोगों को निकालने के लिए हेलीकाप्टर का प्रयोग किया जा रहा है.
देखें video
साथ ही काफी एहतियात भी बरती जा रही है. रोपवे में फंसे 15 लोगों में नौ देवघर के रहने वाले हैं. इनमें से विलासी टाउन मोहल्ला निवासी दो युवक नमन नीरज व अभिषेक नंदन ट्राली केबिन संख्या नौ में सवार है. वहीं दो केबिन में यहां के राम मंदिर रोड निवासी एक ही परिवार के सात लोग फंसे हुए हैं.
इनमें अमित कुमार, खुशबू कुमारी, जया कुमारी, छठीलाल साह, शोभा देवी, कर्तव्य राज, वीर कुमार शामिल हैं. परिवारवाले दो दिन से उनके सकुशल वापसी की दुआ कर रहे हैं. उनके चेहरे पर तनाव का भाव साफ नजर आ रहा है. हालांकि रात होने पर इन लोगों ने कहा कि अब सुबह ही सभी को बाहर निकाला जा सकेगा, क्योंकि रात के अंधेरे में हादसा होने का खतरा रहता है. जानकारी हो कि राहत व बचाव का यह अभियान तीसरे दिन चल रहा है. 15 लोगों की दो रात केबिन में हवा में लटकते हुए बीती है. अंधेरे में जमीन से सैकड़ों फीट की उंचाई में बिना भोजन, पानी के किस तरह से फंसे होंगे इसका महज अंदाजा लगाया जा सकता है. जो लोग सोमवार को सकुशल बाहर निकल आए उन लोगों के चेहरे में जिंदा बच जाने की खुशी साफ दिखी.