देवघर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां देवघर एसपी धनंजय कुमार सिंह के निर्देश पर गठित एक टीम ने जिले के पथरोल, मधुपुर पत्थरडाह ओपी और कुंडा थाना क्षेत्र में छापेमारी करते हुए आठ साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
पुलिस की गिरफ्त में आये आठों साइबर अपराधियों के पास से पुलिस ने आठ मोबाइल फोन, 11 सिम कार्ड और एक एटीएम कार्ड बरामद किया है. मुख्यालय डीएसपी मंगल सिंह जमुदा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के एसपी के निर्देश पर गुप्त सूचनाओं के आधार पर छापेमारी की गई थी. जिसके बाद यह सफलता हाथ लगी है. ये सभी साइबर अपराधी फर्जी सिम के आधार पर फर्जी बैंक अधिकारी और फर्जी कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव बनकर लोगों को झांसे में लेकर ओटीपी हासिल करते थे और ठगी की घटना को अंजाम दे रहे थे. इसके अलावा विभिन्न तरह के पेमेंट ऐप का इस्तेमाल कर ठगी की घटना को अंजाम दिया जा रहा था.