देवघर: बीते 17 जनवरी की देर रात देवघर के मीना बाजार में लगे भीषण आग से क्षतिग्रस्त हुए 30 दुकान मालिकों को गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने सोमवार को अपने आवास पर 7.5 लाख रुपया सहायता के रूप में दिया.

जो वादा किया था उसे निभाया: सांसद
मौके पर उन्होंने कहा कि कोई भी घटना घटित होने के बाद बड़ी संख्या में समाज सेवी, राजनेता आदि फोटो खिंचाने के लिए पहुंच जाते है. मगर, घटना के 24 घंटे बाद पीड़ित परिवार को देखने वाला कोई नहीं होता है. भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास को लेकर चलती है. और अभी कोई चुनाव भी नहीं है, उसके बावजूद पीड़ित परिवारों को जो हमने मदद करने का आश्वासन दिया था उसे हमने पूरा किया है.
प्रभावितों ने सांसद के प्रयासों को सराहा
प्रभावित दुकानदारों ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा कहा गया था कि सात दिनों के अंदर आप सभी को उचित सहयोग दिया जाएगा. लेकिन, अभी तक उनके वादे खोखले नजर आ रहे हैं. ऐसे में सांसद निशिकांत दुबे ने उन्हें छोटी सी आर्थिक मदद देकर उनके चेहरे पर मुस्कान ला दी है. हालांकि, जो भी नुकसान हुआ है उसकी तो भरपाई नहीं हो सकती है, मगर कम से कम इन्होंने जो वादे किए थे, उस वादे पर वे खरे उतरे.
