देवघर: बीती रात देवघर के सबसे भीड़- भाड़ वाले सब्ज़ी मंडी इलाके में हुई आगजनी की घटना के बाद जिला प्रसाशन हरकत में नज़र आ रहा है. दमकल विभाग और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाने के बाद सदर एसडीओ रवि कुमार, नगर आयुक्त रोहित सिन्हा, आपदा प्रबंधन अधिकारी और बिजली विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर नीरज कुमार और एसडीओ लव कुमार समेत तमाम अधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना कर जायजा लिया.
*क्या कहा सदर एसडीओ ने*
सदर एसडीओ ने कहा कि नुकसान का आंकलन किया जा रहा है. प्रावधान के मुताबिक पीड़ितों को हर सुविधा प्रदान कराई जाएगी. वहीं मामले को लेकर एक एफआईआर भी दर्ज की जा रही है.
*व्यापारियों में आक्रोश*
आगजनी की घटना के बाद गुस्साए व्यापारियों ने नगर निगम पर जमकर अपनी भड़ास निकाली. पीड़ितों का आरोप है कि निगम सब्जी मंडी इलाके से भारी भरकम टैक्स वसूलती है. लेकिन, सुविधा के नाम पर सिर्फ खोखले वायदे कर लोगों को गुमराह करती है. वहीं नगर आयुक्त ने समस्या के जल्द समाधान का भरोसा दिलाया. बाहरहाल बीती रात हुए भीषण अग्निकांड के बाद शनिवार को शहर का मुख्य सब्जी बाज़ार पूरी तरह से बंद रहा. साथ ही व्यापारियों में भारी आक्रोश देखा गया. बताया जा रहा है कि इस अग्निकांड में करोड़ों का नुकसान हुआ है.