साइबर अपराधियों के खिलाफ देवघर पुलिस को एक बार फिर से बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां जिले के एसपी को मिले गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी करते हुए कुल 8 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. बताया जा रहा है कि इन की गिरफ्तारी नगर थाना, मधुपुर, पाथरोल एवं देवीपुर थाना क्षेत्र से की गई है. गिरफ्त में आए साइबर अपराधियों के पास से पुलिस ने 9 मोबाइल, 15 सिम कार्ड, तीन एटीएम कार्ड, एक बाइक और 5 हजार रुपए नगद बरामद किए हैं. इसकी पुष्टि करते हुए देवघर साइबर डीएसपी सुमित प्रसाद ने बताया, कि गिरफ्तार साइबर अपराधी बैंक अधिकारी व कस्टमर केयर के कर्मचारी बनकर ग्राहकों से ठगी किया करते थे.
विज्ञापन
विज्ञापन