देवघर: जिले में चौकीदारों के रिक्त पदों पर सीधी नियुक्ति के लिए 22 दिसंबर को हुए लिखित परीक्षा के बाद सफल अभ्यर्थियों की शारीरिक जांच झारखंड सशस्त्र पुलिस-5, देवघर (जैप-05) ग्राउंड में डीसी विशाल सागर और पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडुंग की उपस्थिति में संपन्न हुआ.

इस दौरान उपायुक्त विशाल सागर ने शारीरिक दक्षता परीक्षा कार्य में लगे सभी अधिकारियों एवं कर्मियों को चौकीदार बहाली के तहत निर्धारित नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए पूरी पारदर्शिता बरतने का निर्देश दिया. साथ ही परीक्षा में भाग ले रहे सभी अभ्यर्थियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी.
आयोजित शारिरिक जांच परीक्षा में निष्पक्षता हेतु विभिन्न हाईटेक यंत्र का उपयोग किया गया है, जैसे रनिंग स्टेटस सेंसर, बॉयोमेट्रिक जांच, स्कैनिंग कैमरा, वीडियोग्राफी आदि, ताकि किसी प्रकार की असुविधा या गड़बड़ी की गुंजाइश न रहे. साथ ही झारखंड सशस्त्र पुलिस पुलिस- 5, देवघर (जैप-05) ग्राउंड में अभ्यर्थियों की सुविधा व सुरक्षा हेतु पेयजल, चलंत शौचालय, चिकित्सकों की टीम व मेडिकल स्टाफ, बैठने हेतु टेंट की व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी. ताकि अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो.
