देवघर: अभिषेक दास हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शुक्रवार को भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी ने जिला मुख्यालय पर एकदिवसीय धरना- प्रदर्शन किया. भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष कमलेश कुमार दास ने कहा कि आए दिन देवघर जिला में इस तरह के घटना हो रहे है और पुलिस प्रशासन- मौन है.
उन्होंने बताया कि आज इस धरना- प्रदर्शन के माध्यम से हम पुलिस प्रशासन से अभिषेक के हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि 4 माह बीत जाने के बाद भी पुलिस अभिषेक के हथियारों को नहीं ढूंढ पाई है, जबकि उक्त मामले में दो नामजद आरोपी हैं. आज चार महीने से फरार अपराधी को गिरफ्तार नही कर पाना पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़ा करती है. आखिर पुलिस प्रशासन किसके दबाव में काम कर रही है. जिला प्रशासन से यह मांग है कि मृतक अभिषेक कुमार दास के हत्यारे को जल्द से जल्द गिरफ्तार करें और अभिषेक को न्याय दिलाए.