देवघर झारखंडवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. देवघर में निर्माणाधीन एम्स में ओपीडी सेवा मंगलवार से शुरू हो जाएगी. अब मरीज ओपीडी में जाकर एम्स की सेवा ले सकेंगे. एम्स के ओपीडी के उद्घाटन की तिथि स्वास्थ्य मंत्रालय, भारत सरकार ने तय कर दी है. एम्स का उद्घाटन 24 अगस्त को सुबह 10 बजे वर्चुअल होगा. ओपीडी का उद्घाटन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया वर्चुअली करेंगे.
मरीजों को रियायत दर पर मिलेंगी दवाइयां :
मरीजों को भारत सरकार द्वारा अमृत फार्मेसी के माध्यम से रियायत दर पर दवाइयां भी ओपीडी परिसर में मिलेंगी. अमृत फार्मेसी के साथ एम्स प्रबंधन का एमओयू भी कर लिया गया है. अमृत फार्मेसी के स्टोर सेंटर का स्थल चयन कर तैयारी पूरी कर ली गयी है. ओपीडी में कुल 40 कमरे हैं. मरीजों के बैठने के लिए वेटिंग हॉल में शौचालय व सेंट्रलाइज्ड एसी लगे हैं. वेटिंग हॉल में एक साथ 80 रोगियों के बैठने की क्षमता है. परिसर में मरीज के परिजनों के भी बैठने की सुविधा है. ओपीडी तक आने के लिए कैंपस में नयी सड़क तैयार की गयी है.एम्स में ओपीडी के लिए 16 विशेषज्ञ डॉक्टरों के चेंबर बनाये गये हैं. ओपीडी में पैथोलॉजी की सारे इक्विपमेंट सेटअप कर दिये गये हैं। 15 इमरजेंसी बेड भी लगा दिये गये हैं. बेड तक ऑक्सिजन प्लांट से पाइप को भी कनेक्ट कर दिया है. कैंपस में भारत सरकार की उपक्रम अमृत फॉर्मेसी सेंटर सेटअप कर दिया गया है. मरीजों के लिए वेटिंग हाॅल तैयार हो गया है. वाहनों की पार्किंग की भी व्यवस्था की गयी है. पूरा ओपीडी आधुनिक तरीके से सेंट्रलाइज्ड एसी युक्त है.
इस कार्यक्रम में मंत्रालय द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को आमंत्रित किया गया है, जबकि केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी, गोड्डा सांसद डॉ. निशिकांत दुबे समेत इंस्टीच्यूट बॉडी के सदस्य धनबाद सांसद पीएन सिंह व राज्यसभा सांसद समीर उरांव कार्यक्रम में शामिल रहेंगे. इसकी पुष्टि एम्स देवघर के निदेशक डॉ सौरभ वार्ष्णेय ने की है.