Deoghar: मधुपुर उपचुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने देवघर के डीसी मंजूनाथ भजंत्री का तबादला कर दिया है. वहीं देवघर के नए उपायुक्त के रूप में नैंसी सहाय का पदस्थापना किया गया है.
मंगलवार को जिले की नवनियुक्त डीसी नैंसी सहाय ने बाबा मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की एवं जिले वासियों को कोरोनावायरस से निजात दिलाने के लिए बाबा वैद्यनाथ से प्रार्थना की.
श्रीमती सहाय ने मीडिया से बातचीत के क्रम में कहा, कि कोरोना से लोगों को बचाना साथ ही मधुपुर उपचुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराना उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता है.
श्रीमती नैंसी सहाय ने कहा, कि सभी लोग कोविड-19 के नियमों का पालन करें घर पर रहें सुरक्षित रहें. अनावश्यक बाहर नहीं निकले तभी कोरोना को हराया जा सकता है. आपको बता दें, कि राज्य सरकार की ओर से भेजे गए चुनाव आयोग को पैनल में चुनाव आयोग ने नैंसी सहाय के नाम पर मुहर लगाया है.
नैंसी सहाय पूर्व में देवघर जिले की उपायुक्त रह चुकी हैं. 2019 और 20 के समय कोविड-19 से निपटने के लिए श्रीमती नैंसी सहाय के प्रयासों को देवघर वासियों ने काफी सराहा था एवं उनके तबादले से लोगों में मायूसी छाई थी.
श्रीमती नैंसी सहाय के देवघर आगमन को लेकर जिले के प्रबुद्ध जनों ने स्वागत किया है. साथ ही लोगों ने कहा है, कि श्रीमती नैंसी सहाय के नेतृत्व में एक बार फिर देवघरवासी करोना को हराने में कामयाब होंगे.
बता दें कि मधुपुर उपचुनाव को लेकर सांसद निशिकांत दुबे ने देवघर के निवर्तमान उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री, देवघर एसपी, मधुपुर एसडीएम एवं मधुपुर के डीएसपी के खिलाफ चुनाव आयोग को लिखा था.
जिसमें इन अधिकारियों के खिलाफ श्री दुबे ने गम्भीर आरोप लगाए थे. कुछ दिनों पूर्व चुनाव आयोग ने मधुपुर के एसडीएम का भी तबादला कर दिया था और आज देवघर के निवर्तमान उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री का तबादला किया है.
नैंसी सहाय डीसी देवघर