सरायकेला जिले के ख़बरबाद में जमीन माफियाओं और सरकारी कर्मचारियों के मिलीभगत से आदिवासियों और मूलवासियों के 10 एकड़ 46 डिसीमिल रकबा के एक ही जमीन को कई लोगो के बेचने के मामले में मंगलवार को जमीन मालिक स्व जन्मजय राणा के पोता दीपक राणा ने प्रेस कॉफ्रेंस की. वर्ष 1960-70 में जमीन बेचने वाले जमीन मालिक जन्मंजय राणा के पोता दीपक राणा ने मंगलवार को प्रेस कॉफ्रेंस करते हुए कहा, कि वे पूरे मामले को लेकर सिविल कोर्ट में केस करेंगे. साथ ही गलत आरोप लगाने वालो के विरुद्व मानहानि का केस करेंगे. उन्होंने कहा जमीन के फर्जी खरीद- बिक्री मामले की पूरी जांच कर न्याय मिले नही तो वे जिला समाहरणालय के समीप आत्मदाह करेंगे. उन्होंने कहा सरायकेला अंचल के खडराबाद मौजा में 10 एकड़ 46 डिसीमिल जमीन को लेकर लगे सारे आरोप बेबुनियाद है. कहा खतियानी जमीन की खरीद बिक्री जांच पड़ताल के आधार पर होता है और कोई भी पूरी जांच करने के बाद ही जमीन खरीदता है. उन्होंने कहा 27 नंबर प्लॉट दीपक महतो को बेचा गया है, जबकि वह 23 नंबर प्लॉट पर अपना कब्जा दिखा रहा है, जो सरासर गलत है. अब तक जमीन खरीदे हुए खरीददार खरीदे हुए जमीन से अधिक जमीन पर कब्जा जमाए हुए है. दीपक राणा ने बताया उक्त जमीन का 1932 का खतियान है, लेकिन शास्त्री महतो उर्फ कमलकांत महतो द्वारा जमीन को लेकर षडयंत्र रचा जा रहा है. जमीन के खरीद बिक्री को लेकर लगाया गया सारा आरोप निराधार व गलत है, जबकि इसके वास्तविक दोषी कमलकांत महतो है. उन्होंने बताया 47/99 को लेकर वे एलआरडीसी के यहां केस कर चुके है और जल्द पूरे 10 एकड़ 46 डिसीमिल की जमीन को लेकर सिविल में केस करेंगे.
Exploring world