कांड्रा: सरायकेला- खरसावां जिले की जानलेवा सड़कों पर हर वक्त मौत का खतरा राहगीरों को बना रहता है. मौत चाहे गाड़ियों के टकराने से हो या, खड़ी गाड़ियों में टकराकर मौत हो किसी भी रूप में मौत आ सकती है.
यहां हम जो तस्वीर आपको दिखा रहे हैं उसे जरा गौर से देखिए. क्योंकि मौत अब सड़क से नहीं आसमान से आने वाली है. जी हां गौर से देखिए कांड्रा- चौका- चांडिल मुख्य मार्ग पर कांड्रा बाजार के मुख्य सड़क पर सड़क निर्माता कंपनी जेआरडीसीएल द्वारा लगाए गए स्ट्रीट लाइट को. जिसका एक हिस्सा हवा में झूल रहा है जो कभी भी मौत बनकर बरस सकती है.
देखें तस्वीर
अहम सवाल यह है कि व्यस्ततम सड़कों में से एक कांड्रा बाजार की सड़क के बीचोबीच झूलते मौत पर आखिर किसी की नजर क्यों नहीं पड़ी ! यदि पड़ी तो क्या इसे लापरवाही समझा जाए ? बता दें कि जिले में 15 महीनों के भीतर अलग-अलग सड़क हादसों में लगभग 200 लोगों की मौत हो चुकी है. कहीं ना कहीं लापरवाही के कारण हो रहे मौत के बाद भी ना प्रशासन जाग रही है, ना ही जनप्रतिनिधि जाग रहे हैं. समय रहते अगर इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो एक और हादसा हो सकता है. इसके शिकार आम से लेकर खास हो सकते हैं.
देखें video