जाने-माने जनसंघी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की विचारधारा से प्रभावित होकर अपना संपूर्ण जीवन समाज सेवा को समर्पित कर देने वाले कांड्रा निवासी राम कृष्ण कमल का मंगलवार को 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उनके निधन की खबर मिलते ही काफी संख्या में लोग उनके आवास के सामने एकत्रित हुए और दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की. मंगलवार को कांड्रा स्थित मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया. उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिला अंतर्गत अनूपशहर में जन्मे श्री कमल की गिनती कांड्रा और आसपास के क्षेत्र में में वयोवृद्ध सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में थी अपने पीछे वे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं. उनके निधन से पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल व्याप्त है.

विज्ञापन

विज्ञापन