कांड्रा: सरायकेला- खरसावां जिले की जानलेवा सड़कों पर हर वक्त मौत का खतरा राहगीरों पर बना रहता है. मौत चाहे गाड़ियों के टकराने से हो या फिर खड़ी गाड़ियों में टकराकर हो, किसी भी रूप में मौत आ सकती है.
यहां हम जो तस्वीर आपको दिखा रहे हैं उसे जरा गौर से देखिए, क्योंकि मौत अब सड़क से नहीं आसमान से भी आने वाली है. जी हां गौर से देखिए कांड्रा- चौका- चांडिल मुख्य मार्ग पर कांड्रा बाजार के मुख्य सड़क पर. सड़क निर्माता कंपनी जेआरडीसीअल द्वारा लगाए गए स्ट्रीट लाइट को. जिसका एक हिस्सा हवा में झूल रहा है. जो कभी भी मौत का कारण बन सकता है.
देखें live video
15 दिनों से यह मौत राहगीरों के सर पर नाच रही है. जिसकी जानकारी प्रशासन से लेकर सड़क निर्माता कंपनी के अधिकारियों को भी है. बावजूद इसके किसी के कानों पर जूं नहीं रेंग रही है. समय रहते अगर इसे दुरुस्त नहीं किया गया तो कभी भी एक और हादसा हो सकता है. इसके शिकार आम से लेकर खास भी हो सकते हैं.