सरायकेला- खरसावां जिले में कोरोना महामारी के दूसरे लहर का प्रकोप कम होते ही, जिले के आलाधिकारी जिले के विकास योजनाओं की समीक्षा से लेकर क्रियान्वयन कराने की कवायद में जुट गए हैं. शनिवार को जिले के डीडीसी प्रवीण कुमार गागराई सरायकेला प्रखंड क्षेत्र के भ्रमण पर पहुंचे. जहां उन्होंने गोविंदपुर पंचायत क्षेत्र का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने पंचायत में शुरू किए जा रहे दीदी बाड़ी योजना का निरीक्षण किया. इस दौरान डीडीसी ने मनरेगा द्वारा संचालित अन्य योजनाओं के अलावे रेन वाटर हार्वेस्टिंग, सोकपिट, सिंचाई, नाली निर्माण, आम बागवानी योजना एवं अन्य योजनाओं का निरीक्षण किया. इस दौरान डीडीसी ने योजनाओं के क्रियान्वयन एवं प्रगति पर संतोष जताते हुए बीडीओ एवं मनरेगा टीम की सराहना की. उन्होंने मनरेगा टीम की प्रशंसा करते हुए अन्य सभी पंचायतों में मनरेगा अंतर्गत संचालित योजनाओं में प्रगति लाने के उद्देश्य से प्रखंड विकास पदाधिकारी को समय- समय पर मनरेगा अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा एवं स्थलीय निरीक्षण करने का निर्देश दिया. वहीं उप विकास आयुक्त ने महिला समूह को और सशक्त करने के उद्देश्य से अधिक से अधिक मनरेगा की योजनाओं में महिला समूहो की भागीदारी सुनिश्चित करने साथ ही योजनाओं के माध्यम से प्राप्त उत्पाद को सही बाजार उपलब्ध कराने का निर्देश उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं जेएसएलपीएस के पदाधिकारियों को दिया. इस दौरान राजनगर बीडीओ मृत्युंजय कुमार, डीआरडीए एपीओ सरिता ओड़िया, मनरेगा के सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, जेएसएलपीएस के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी एवं जेएसएलपीएस के अन्य सदस्य मौजूद रहे.


Exploring world