सरायकेला जिले के खरसावां के आमदा में करीब 154 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन पांच सौ बेड अस्पताल का जिले के उपायुक्त अरवा राजकमल ने सोमवार को निरीक्षण किया. निरिक्षण के क्रम में उपायुक्त ने निर्माणाधीन अस्पताल के कार्यों की जानकारी ली.
मौके पर मौजूद भवन निर्माण विभाग के सहायक अभियंता द्वारा बताया गया, कि अस्पताल का कार्य लगभग 50-60 प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है. कोविड-19 संक्रमण के करण निर्माण कार्य कुछ दिन से अभी बंद है. उपायुक्त ने निर्माणाधीन भवन के सम्बंध में विस्तृत जानकारी ली. उपायुक्त ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि स्वास्थ्य विभाग के सचिव के आदेशानुसार खरसावां के निर्माणाधीन अस्पताल में किसी प्रकार की विजिबिलिटी या मॉडिफिकेशन के संबंध में सुझाव की मांग हेतु महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल काॅलेज जमशेदपुर के प्राचार्य डॉ जीएस बडाईक के नेतृत्व में 3 सदस्यीय टीम द्वारा निरीक्षण किया गया है. कमेटी द्वारा फाइनलाइज किए गए रिपोर्ट को स्वास्थ्य विभाग को भेजते हुए निर्माणाधीन अस्पताल के कार्य प्रारंभ करने हेतु स्वास्थ्य विभाग सचिव के साथ विचार विमर्श किया जाएगा. उपायुक्त ने कहा निर्माणाधीन अस्पताल के कार्य किस कारण से बंद है, तथा कार्य को प्रारंभ करने हेतु यदि राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार के बीच किसी प्रकार की कोआर्डिनेशन की आवश्यकता है, तो जिला प्रशासन इसके लिए भी प्रयास करेगी. निरीक्षण क्रम में उपायुक्त के साथ उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, बीडीओ मुकेश मछुवा, खरसावां सीडीपीओ दुगे्रश नंदनी, डीएसए सचिव मों दिलदार, खरसावां थाना प्रभारी प्रकाश कुमार रजक, आमदा ओपी प्रभारी मो0 नौशाद आदि उपस्थित थे। एमओआईसी नंदन उपाध्याय समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे
Exploring world