जिला उपायुक्त अरवा राजकमल ने सोमवार को खरसावां सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र एवं राजकीय कन्या मध्य विधालय खरसावां के कोरोना वैक्सीनेशन केन्द्र का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में कोरोना संक्रमण के संभावित तीसरे लहर से बचाव की संपूर्ण तैयारी रखनें की उम्मीद जताई. साथ ही विश्वास व्यक्त किया कि ट्रायबल ब्लोक खरसावां कोविड-19 वैक्सीनेशन के सरायकेला खरसावां जिला के लिए एक बहुत अच्छा उदाहरण होगा। वही उपायुक्त ने जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वधान में खरसावां के सुदूरवर्ती क्षेत्र में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए बेहतर ढ़ग से ग्रामीणों को प्रेरित करने एवं अच्छे कार्य के लिए खरसावां प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश मछुवा, खरसावां बाल विकास परियोजना पदाधिकारी दुर्गेश नंदिनी, खरसावां चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुंदरलाल मांड़ी, डीएसए सचिव मो दिलदार उपप्रमुख अमित केसरी आदि को सम्मानित किया. मौके पर श्री राजकमल ने कहा कि जिले में कोरोना वैक्सीन लेने वाले एक भी व्यक्ति की मौत कोरोना संक्रमण से नहीं हुई है. कोरोना वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है. ग्रामीण बिना किसी संकोच, बिना किसी भय और क्षेत्र में फैली अफवाहों से बेखबर होकर कोरोना वैक्सीन भी जरूर ले। कोरोना वैक्सीन मनुष्य जीवन का सुरक्षाक्बज है। उन्होने कहा कि खरसावां में कोरोना का टीका शतप्रतिशत लोगों को देने के लिए एक टीम भावना में काम किया है। कोरोना वैक्सीनेशन के मामले में खरसावां ट्राइबल ब्लॉक टॉप पर हैं जो पूरे राज्य को एक अच्छा संदेश दे रहा है। निरीक्षण के दौरान मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, बीडीओ मुकेश मछुवा, सीडीपीओ दुगे्रश नंदनी, डा0 सुंदरलाल मांड़ी, डीएसए सचिव मो0 दिलदार, उप प्रमुख अमित कैशरी, तीरदाजी संघ के सचिव सुंमत महांती, सुधीर मंडल आदि उपस्थित रहे.
Exploring world