कोविड वैक्सिनेशन टेस्टिंग कार्य का उपायुक्त ने किया समीक्षा
ग्रामीण क्षेत्रों में डोर टू डोर सर्वे कार्य की जानकारी ली, दिया जरूरी दिशा निर्देश
सरायकेला: जिले के उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता में सभी वरीय नोडल पदाधिकारियों, बीडीओ, सीओ और एमओआईसी के साथ गूगल मीट के माध्यम से वर्चुअल बैठक आयोजित क़ी गई. बैठक के दौरान उपायुक्त ने कोरोना वैक्सिनेशन को शत-प्रतिशत कराने एवं कोविड संक्रमण के तीसरे लहर को देखते हुए किए जाने वाले तैयारियों, टेस्टिंग, आदि बिंदुओं की विस्तृत समीक्षा की. इस दौरान उपायुक्त ने कोरोना संक्रमण के नियंत्रण हेतु किए जा रहे कार्य और किये जाने वाले कार्यों के अलावा घर-घर जांच व सर्वे अभियान के तहत चल रहे कार्यों को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया. बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि जिले में संचालित सभी टीका केंद्रों में सुचारु रुप से लाभुकों को टीका लगाया जा रहा है. साथ ही टीकाकरण कार्यों में तेजी लाते हुए अधिकाधिक संख्या में लोगों को टीका लगवाने हेतु अपने स्तर से जागरूक एवं प्रेरित करें. गांव-गांव, घर-घर जाकर लाभुकों को टीकाकरण अभियान से जोड़ें. वर्तमान में जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता है, कि जिले के शत प्रतिशत योग्य लाभुकों को टीकाकरण अभियान से लाभान्वित किया जा सके. उपायुक्त ने महा टीकाकरण अभियान में प्रगति लाने हेतु सभी जनप्रतिनिधियों/मीडिया प्रतिनिधीयों / शिक्षक /समाज के प्रबुद्ध नागरिकों को सहयोगी बनाते हुए उसके उचित क्रियान्वयन सुनिश्चित करें. सभी के सहयोग से लोगों को जागरूक करने में अहम भूमिका निभाएं. टीकाकरण अभियान को लेकर जन समुदाय को बड़े पैमाने पर जागरूक करने की आवश्यकता है. सभी लोग समन्वय बनाकर कार्यों का संपादन करें, ताकि टीकाकरण अभियान में तेजी लाई जा सके. उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी के क्षेत्र में संचालित किए जा रहे टीकाकरण केंद्रों की सूची का विभिन्न माध्यम से प्रचार प्रसार कराने, टीकाकरण हेतु आ रहे लाभार्थियों को केंद्र पर सभी सुविधाए उपलब्ध कराने, केंद्र पर टीकाकरण हेतु आ रहे वृद्ध, विधवा एवं दिव्यांग जनों से जानकारी प्राप्त कर उन्हें पेंशन योजना से जोड़ने का निर्देश दिया. वहीं उपायुक्त ने डोर टू डोर सर्वे कार्य में तेजी लाने, प्रत्येक घरों में सर्वे कार्य करने, सर्वे कार्य में स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं शिक्षकों का सहयोग लेने, लोगों को कोविड वैक्सिनेशन एवं टेस्टिंग के प्रति जागरूक एवं प्रोत्साहित करने का निर्देश दिया. साथ ही उपायुक्त ने कहा कि सर्वे कार्य में आप सभी की भूमिका अहम है. सर्वे कार्य में प्रगति लाने हेतु सभी टीम समन्वय स्थापित करते हुए कार्यों को संपादित करें.
बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा टीकाकरण कार्य में प्रगति लाने के उद्देश्य से बैठक में उपस्थित वरीय एवं नोडल पदाधिकारी तथा सभी बीडियो, सीओ से क्रमवार वार्ता कर क्षेत्र अंतर्गत कार्य में प्रगति लाने हेतु सुझाव लिए गए तथा प्राप्त सभी सुझाव पर चर्चा करते हुए टीकाकरण एवं सैंपल टेस्टिंग कार्य में प्रगति लाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.
बैठक में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, अपर नगर आयुक्त नगर निगम आदित्यपुर गिरजा शंकर प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला राम कृष्ण कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल रंजीत लोहरा, डीआरसीएअचो डॉक्टर जुझार मांझी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह एवं सभी बीडीओ, सीओ, एमओआईसी एवं अन्य उपस्थित रहे.
Exploring world