सरायकेला: उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अरवा राजकमल ने आगामी 20 नवंबर से प्रारंभ होने वाले मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2021 की सफलता को लेकर राजनीतिक दलों के साथ बैठक की. जिला समाहरणालय स्थित सभागार में निर्वाचन से संबंधित उक्त बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ने कहा कि मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2021 के तहत आगामी 1 नवंबर और 30 नवंबर को विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम कैंप का आयोजन किया जाना है. उक्त तिथियों को बूथ लेवल ऑफिसर अपने अपने बूथ पर उपस्थित रहकर प्रपत्रों का संग्रहण करेंगे. उपायुक्त एवं उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह द्वारा इस संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बताया गया कि 1 जनवरी 2022 को या इससे पूर्व 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले मतदाता एवं मतदाता बनने वाले नागरिक द्वारा मतदाता सूची में नाम सम्मिलित करने के लिए प्रपत्र 6 में रंगीन फोटो तथा उम्र संबंधित प्रमाण पत्र के साथ आवेदन किया जा सकता है. मतदाता सूची में नाम विलोपन के लिए प्रपत्र 7 में आवेदन किया जा सकता है. और मतदाता सूची में विधानसभा अंतर्गत एवं भाषा के दूसरे भाग में नाम स्थानांतरण के लिए प्रपत्र 8 क में आवेदन किया जा सकता है.
इस मौके पर उन्होंने राजनीतिक दलों से मृत मतदाताओं का नाम हटाने और नए मतदाताओं के नाम जोड़ने में बूथ लेवल ऑफिसर का सहयोग करने की अपील की गई. बैठक में अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, सरायकेला अनुमंडलाधिकारी राम कृष्ण कुमार, खरसावां विधायक दशरथ गागराई सहित विभिन्न राजनीतिक दल के सदस्य एवं प्रतिनिधि उपस्थित रहे.
Exploring world