वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से निजात के लिए अभी एकमात्र विकल्प वैक्सीन ही है. इस महामारी के दूसरे लहर में झारखंड में सबसे ज्यादा प्रभावित जिला जमशेदपुर रहा. बावजूद इसके वैक्सीनेशन अभियान में जमशेदपुर लगातार आगे बढ़ रहा है. जानकारी देते हुए जिले के उपायुक्त सूरज कुमार ने बताया, कि 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 46% लोगों ने वैक्सीन का पहला डोज ले लिया है. जबकि 60 वर्ष उम्र के 52% लोगों ने वैक्सीन ले लिया है. वही 18 साल से अधिक आयु वर्ग के 10 फ़ीसदी लोगों ने वैक्सीन ले लिया है. वहीं भारत सरकार के निर्देश के बाद वैसे लोग जो विदेशों में पढ़ाई कर रहे थे, या नौकरी कर रहे थे, वे दोबारा विदेश जाना चाहते हैं, उनके लिए विशेष वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया है.
इसके तहत 88 लोगों ने आवेदन किए थे, जिसमें से मंगलवार को अट्ठारह लोगों ने जरूरी दस्तावेज उपलब्ध करा दिए जिन्हें मंगलवार को वैक्सिंग दिया गया. वही 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के लोगों के लिए वैक्सीन 21 तारीख के बाद उपलब्ध होने की बात उपायुक्त ने कही. वहीं मंगलवार को 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के लोगों के लिए कोविशिल्ड वैक्सीन प्राप्त होने की बात कही, जो ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए उपलब्ध कराए जाने की बात उन्होंने कही.
उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को ऑफलाइन मोड में वैक्सीन दिया जाएगा. कुल मिलाकर जिले में वैक्सीनेशन अभियान के प्रति उपायुक्त ने संतुष्टि जाहिर की. उन्होंने कहा ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन दिलाना ही जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता है. उन्होंने आम लोगों से वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचकर अपनी बारी आने पर वैक्सीन लेने की अपील की.
Exploring world