खरसावां के विधायक दशरथ गागराई समेत 15 अन्य विधायकों को राज्य विकास परिषद झारखंड का सदस्य मनोनीत किया जाएगा. इस संबंध में विधानसभा अध्यक्ष ने सहमति दे दी है.
विज्ञापन
विदित हो कि राज्य विकास परिषद का गठन वर्ष 2015 में किया गया है. जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से कुल 102 सदस्य चुने जाते हैं. मुख्यमंत्री इसके पदेन अध्यक्ष होते हैं एवं विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों को इसमें शामिल किया जाता है. परिषद में बीस फीसदी पदों को विधानसभा के सदस्यों से भरा जाता है. इधर विधायक दशरथ गागराई को राज्य विकास परिषद का सदस्य बनाए जाने पर खरसावां के लोगों में खुशी व्याप्त है. उनके समर्थकों ने सीएम हेमंत सोरेन के प्रति आस्था जताते हुए कहा कि लगातार दो बार खरसावां से विधायक बनने का तोहफा उन्हें दिया गया है.
Exploring world
विज्ञापन