RANCHI शराब के नशे में धुत्त पुलिस वालों के वीडियो अक्सर सामने आते रहते हैं, लेकिन झारखंड की राजधानी रांची में एक पुलिसकर्मी ने शराब के नशे में अपनी मर्यादा तोड़ दी. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे जमकर पीटा. मामला रांची के अल्बर्ट एक्का चौक का है. जहां शराब के नशे में धुत्त जवान ने जम कर हंगामा किया.

रांची के अलबर्ट एक्का चौक पर नशे में धुत्त पीसीआर वन के जवान हरनियुस डुंगडुंग ने अपनी सारी मर्यादा तोड़ कर जमकर हंगामा किया. जहां आते- जाते राहगीरों से मारपीट की. यहां तक कि चौक पर फल बेच रही महिलाओं के सामने अश्लील हरकत पर उतारू हो गया. महिलाओं के सामने अश्लील हरकत कर रहे जवान को जब आसपास के लोगों ने रोका तो वह उनसे ही उलझ गया. जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने जवान को जमकर पीटा. थाने में भी जवान ने जमकर हंगामा किया. जहां कड़ी मशक्कत के बाद जवान को अलॉटेड पिस्टल और गोली को पुलिस वालों ने जब्त कर लिया. जिसके बाद थाना प्रभारी शैलेश कुमार ने पूरे मामले की जानकारी रांची के सीनियर एसपी को दी. जैसे ही एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा को घटना की जानकारी मिली उन्होंने तत्काल जवान को सस्पेंड कर दिया.

Exploring world