सरायकेला जिले के कांड्रा- चौका मार्ग पर कांड्रा के समीप रेलवे ओवरब्रिज गार्डवाल का मरम्मत नहीं होने से आए दिन दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. उक्त पुल के नीचे रेलवे लाइन है. जहां से हर दिन दर्जनों गाड़ियां प्रतिदिन आवागमन करती है. पहले भी कांग्रेस प्रेस प्रवक्ता प्रकाश कुमार राजू एवं पंचायत समिति सदस्य सह पूर्व मुखिया होनी सिंह मुंडा द्वारा गार्डवाल के मरम्मत की मांग की गयी थी. बावजूद इसके इसकी मरम्मत को लेकर विभाग उदासीन है. वहीं विभागीय उदासीनता किसी दिन बड़े हादसे को अंजाम दे सकता है. बता दें कि 24 मई 2021 की रात एक कोल्ड ड्रिंक्स लदा मालवाहक वाहन उक्त ओवरब्रिज पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. दुर्घटना में गार्डवाल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था. गनीमत यह रही, कि गार्डवाल के कारण दुर्घटनाग्रस्त वाहन रेलवे लाइन पर आकर नहीं गिरा, अन्यथा कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी. दुर्घटना के बाद भी विभागीय अधिकारियों का ध्यान इस ओर नहीं गया. ओवरब्रिज पर राहगीरों के लिए एक फुटपाथ भी बना हुआ है, जिसके दोनों ओर गार्डवाल बने हैं, ताकि कोई राहगीर वाहन या मवेशी नीचे रेलवे लाइन पर ना गिर सके. ऐसे में गार्डवाल की महत्ता और आवश्यकता को नकारा नहीं जा सकता. इसी बीच एकबार पुनः कांग्रेस प्रेस प्रवक्ता प्रकाश कुमार राजू , पंचायत समिति सदस्य सह पूर्व मुखिया होनी सिंह मुंडा ने जल्द से जल्द गार्डवाल के जीर्णोद्धार की मांग उठायी है.
Exploring world