SARAIKELA जिला मुख्यालय के देहरुडीह में बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार की तरफ से विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला एवं पुरुष उपस्थित रहे.
शिविर का मुख्य उद्देश्य सामाजिक कुरीतियों के विषय में लोगों को जागरूक करना था. कार्यक्रम में मुख्य रुप से उपस्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव कुमार क्रांति प्रसाद ने लोगों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी लेते हुए उन्हें कानून के बारे में जानकारी दी. उन्होने स्पॉन्सरशिप योजना की जानकारी देते हुए बताया जिन बच्चों के माता पिता या कमाऊ अभिभावक की कोरोना संक्रमण या ऐसे भी निधन हो गया है, उनके बच्चो को इस योजना के तहत प्रतिमाह दो हजार रुपया दिया जाता है, इसलिए वैसे अनाथ बच्चे है तो उनकी सूची उपलब्ध कराएं ताकि उन्हें इस योजना से जोड़ा जा सके. सचिव द्वारा सामाजिक कुरीतियों में डायन प्रथा, स्थानीय प्रचलन के अनुसार देसी शराब, बाल विवाह, दहेज उन्मूलन के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई. ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं के बारे में भी बताया. लोगों ने अपनी समस्याएं यथा राशन कार्ड, आवास योजना के बारे में बताया और कहा कि काफी लोगों को इसका लाभ अभी तक नहीं मिल पा रहा है. ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं से संबंधित आवेदन लिया गया और उससे संबंधित विभाग को भेजा जा रहा है. मौके पर पीएलवी बिट्टु प्रजापति, रिंकी महतो व कुणाल गोडसरा समेत अन्य उपस्थित थे.